गुड्डू खां/मिर्जापुर!! दिनाँक 14/11/19 को नगर के कटरा कोतवाली में पीस पार्टी की बैठक की गई जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरुप पांडेय ने मिर्जापुर मे सकुशल त्योहार संपन्न होने पर सभी को बधाई दी। जिस पर सभी ने अपना अपना विचार भी रखा। बैठक मे मुख्य रूप से उस्मान खां, संजय चौरसिया, नूर बानो, दीपक मिश्रा, गुड्डू खां, तौसीब अहमद एवं कटरा प्रभारी रमेश यादव, सहित कई लोग मौजूद रहें।