गुड्डू खां/मिर्जापुर!! कुछ लोग ऐसे भी होते है जो किसी पद रहते हुए बस अपने कुर्सी क्षेत्र तक ही सिमित नही रहते है बल्कि कुछ ऐसा ऐतिहासिक कार्य कर जाते है जो जीवन पर्यन्त याद रहता है ऐसे ही एक व्यक्ति मौजुदा समय मे मिर्जापुर के थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के अन्तर्गत लालडिग्गी चौकी के प्रभारी उप निरिक्षक शाहिद खान
कहने को तो एक छोटे से चौकी के प्रभारी है मगर इन्होने अपने कद और पद से कही ज्यादा बड़ा काम कर के दिखा दिया ये सरहानीय कार्य बहोत ही मुश्किल था क्योकि थोड़ी चूक होने पर एक बहोत बड़े धार्मिक भावना को आहत करने का मामला बन जाता। जहा हल्के से खरोच लग जाने पर धार्मिक हिंसा भड़क जाती है वहा तो मसला एक बडी दिवार को हटाकर जमीन खाली करवाने का ,मगर अपनी सुझबुझ और व्यवहार से इन्होने सब सम्भव कर दिखाया, हम बात कर रहे है इमामबाड़ा स्थित कब्रिस्तान की उस दिवार की जिसकी वजह से मिर्जापुर शहर घण्टो एक ही जगह खड़े रहने पर मजबूर हो जाता था चाहे धूप हो बारिस हो ठंडी हो या गर्मी हो जाम के झाम मे फसने के बाद लोगो की आत्मा तक कराह उठती थी मगर अब उस जाम से लोगो को मुक्ति दिलाने का एक बड़ा कार्य किया है लालडिग्गी चौकी प्रभारी शाहिद खान ने चौकी लालडिग्गी की कमान सम्भालने के बाद से ही जिला प्रशासन को विश्वास मे लेकर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी से महीनों तक एक मधुर संवाद स्थापित करते हुए उनके अन्दर जनहित के कार्य मे सहयोग करने की जो अपील की वह मिर्जापुर की जनता के लिए आने वाले दिनो मे बहोत ही राहत देने वाला है। मिर्जापुर के जिलाधिकारी शील कुमार पटेल, पुलिस अधिक्षक धर्मवीर सिंह के द्वारा हस्तछेप कर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के लोगो से बातचीत कर उन्हे विश्वास मे लिया गया हर बात मे सावधानी बरती गयी कि कही कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो जिसके परिणाम स्वरूप मुस्लिम इंतजामिया कमेटी का भी जिला प्रशासन भरपूर सकारात्मक सहयोग मिला इस सराहनीय कार्य के लिए मुस्लिम इंतजामिया कमेटी का सहयोग काबिले तारिफ है साथ जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियो का इस तरह जनता को विश्वास मे लेकर कार्य करना तारिफ के काबिल है ऐसे लोगो को दिल से सलाम जो किसी पद पर रहते हुए अपने दायरे तक ही सिमित नही रहते बल्कि उससे आगे निकलकर अच्छे कार्य करते है ऐसे व्यक्तियो के हाथो मे और ज्यादा और बड़ी कमान होनी चाहिए जिससे ये और भी महत्वपूर्ण कार्य कर सके इनको सिस्टम की मजबूरियो या नियमो मे बाँधकर नही रखना चाहिये। शाहिद खान के द्वारा किये गये इस महत्वपुर्ण कार्य के लिए उन्हे पुरस्कार स्वरूप और ऊँचा पद मिलना चाहिए ताकि वो और मजबूत तरीके से जनहित कार्य कर सके।