गुड्डू खां/मिर्जापुर!! दिनाँक 06/12/19 को आम आदमी कार्यकर्ताओं नें गले मे प्याज को लटकाकर किया जोरदार प्रदर्शन हमारे सम्वाददाता से बात करते हुए आम आदमी के विक्रम सिंह ने कहा कि गरीब मजदूर किस्म के लोग जब सुबह काम पर जाते है तो दोपहर के भोजन मे रोटी के साथ प्याज लेकर जाते है आज भा ज पा के शाशन काल मे गरीबो पर ही प्रहार किया जा रहा है इस सरकार मे गरीबी ना हटाकर गरीबों को हटाने के चक्कर में पडी हुई है जिसका जीता जागता सबूत ये है कि आज प्याज का दाम 140 रुपया किलो हो गया है आज के दौर मे 200 रुपया की मजदूरी करने वाला मजदूर 140 रुपया किलो प्याज नहीं खरीद सकता है l आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिया गयाl