गुड्डू खां/मिर्जापुर!! थाना कैंट अंतर्गत नई बस्ती निवासी साजिद खान उर्फ गोलू ने बीते दिनों अपने शादी के दौरान अवैध असलहे से फायरिंग किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने पर थाना कैंट प्रभारी निरीक्षक के तहरीर पर साजिद खान उर्फ गोलू जावेद खान उर्फ कौवा व एक अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जिसका अपराध संख्या 1462 है। इन दोनों अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति की खोज किया जा रहा था। क्षेत्राधिकारी कैंट आईपीएस मोहम्मद मुस्ताक के द्वारा एक टीम गठित कर आज साजिद खान को घर से ही दबोच लिया। वही जावेद खान उर्फ कौआ अभी तक फरार है।