गुड्डू खां/मिर्ज़ापुर!! मां विंध्यवासिनी की एक झलक पाने के लिए मां के दरबार में सैकड़ों किलोमीटर दूर से सब आते हैं और मां उनकी मनोकामना भी पूर्ण करती है और आज नवरात्र के छठें दिन भी विंध्य धाम में मां का दर्शन कर पूरे परिवार के लिए मां का आशीर्वाद मांगते हुए दर्शनार्थी। वहीं दूसरी तरफ मिर्ज़ापुर के पुलिस अधीक्षक डाक्टर धर्मवीर सिंह डॉग स्क्वाड के साथ विंध्याचल रेल्वे स्टेशन पर खुद सुचारू रूप से मेला करवाने में दिखे जिससे मालुम होता है। मिर्ज़ापुर ने एक नेक पुलिस अधीक्षक पाया है।