गुड्डू खां/मिर्ज़ापुर!! मामला विंध्याचल थानान्तर्गत शिवपुरी के रामगया घाट का है घटना दिनांक 05/09/19 का है जिसमें रात्री लगभग 9 बजे निषाद बस्ती में तीन दिनों से पत्थर फेंकने का मामला प्रकाश मे आया है जानकारी लेने के लिए निषाद बस्ती से लोग जब महापात्र के घर गए तो उन लोगों ने माँ बहन की गाली देते हुए पत्थरों से मारना शुरू कर दिया इसके बाद हम लोगों ने 100 नंबर पुलिस को डायल किया तो मौके पर पुलिस पहोच गयी लेकिन पत्थर चल ही रहा था जिसमें पुलिस वालों को भी चोट आई जिसके बाद पुलिस वालों ने मौके की जानकारी ना लेते हुए हम निषाद लोगों को ही दौड़ा दौड़ा कर मारने लगी उस दिन से आज तक विंध्याचल पुलिस अक्सर हम लोगों के घर मे घुस कर आए दिन मार पीट कर रही है लेकिन अभी तक सही जानकारी पुलिस ने लेना उचित नहीं समझा जिसके लिए निषाद जाती की सैकड़ों महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और उचित कार्यवाही करने की. मांग किया।