गुड्डू खां/मिर्ज़ापुर!! मिर्ज़ापुर के भरूहना स्थित वृंदावन गार्डेन मे विन्ध्यक्षेत्र संरक्षण संस्थान के द्वारा आज एक मीटिंग रखी गई। जिसमें आगामी 30 सितंबर को मिर्ज़ापुर स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। संस्थान के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि हममे से बहुत ही कम लोगों को जानकारी है कि मिर्ज़ापुर जनपद की स्थापना बुधवार 30 सितंबर, 1795 ई. को हुई थी तथा एम. आई. टायर्नी यहां के पहले जिलाधिकारी नियुक्त किए गए थे,उन्होंने ने कहा कि समस्त विंध्यक्षेत्र संस्थान मिर्ज़ापुर की एतिहासिक एवं संस्कृतिक मूल्यों को सहेजने के उद्देश्य से मिर्ज़ापुर के स्थापना दिवस को प्रत्येक वर्ष मिर्ज़ापुर महोत्सव के रूप में आयोजित करने का संकल्प लेती है। इसी क्रम मे सोनभद्र के इतिहास को नयी संजीवनी प्रदान करने वाले प्रसिद्ध साहित्यकार एवं इतिहासकार डाक्टर जितेंद्र कुमार सिंह “संजय” के मार्गदर्शन मे संस्थान इस वर्ष मिर्ज़ापुर के 224 वें स्थापना दिवस पर सोमवार, 30 सितंबर को मिर्ज़ापुर महोत्सव के आयोजन का शुभारंभ करेगी।