गुड्डू खां/मिर्ज़ापुर!! कछवां नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह को नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं विंध्य हॉकर की तरफ से एक ज्ञापन जिलाध्यक्ष धीरज पांडेय, शशांक शेखर मिश्रा, हॉकर राम बली बिन्द एवं प्रदीप सिंह की तरफ से दिया गया! जिसमे कछवां मे टाउन वेडिंग कमेटी की कि मांग किया तथा पटरी व्यापारियों को सुचारू रूप से शिफ्ट किया जाय, आए दिन देखने को मिलाता है! पुलिस के द्वारा पटरी व्यापारीयों को हटाया जा रहा है और उनका समान रोड पर फेंक दिया जाता है, उन्होंने कहा कि पटरी व्यापारियों को पंजीकृत किया जाय और उन्हें विक्रय प्रमाणपत्र दिया जाय! जिससे हॉकर सुचारू रूप से व्यापार कर सके!