गुड्डू खां/मिर्ज़ापुर!! इतवार, 13 अक्तूबर को थाना कोतवाली कटरा अंतर्गत के0बी0पीजी कालेज के छात्र संघ चुनाव के नामाकंन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था ड्युटी में लगी महिला आरक्षी आशा यादव थाना चील्ह की नजर एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति पर पड़ी जो काफी भूखा प्यासा लग रहा था महिला आऱक्षी नें अपना लंच पैकेट व पीने के लिए पानी देकर उसकी भूख व प्यास को शांत करा कर मानवता की मिशाल को पेश किया गयी।