गुड्डू खां/मिर्जापुर!! मिर्जापुर थाना क्षेत्र के चडेरु चौखठा में भारी बरसात के कारण तीन घर जमींदोज हो गए। मकान मालिक रामनाथ यादव, विजय शंकर यादव ने बताया की सामान समेत एक लाख की क्षति हुई है। जिसमें गेहूं, चावल, आटा, दाल, सरसों समेत घरेलू सामान दबकर छतिग्रस्त हो गया। शुक्रवार देर शाम मूसलाधार बारिश से तीन घर गिरकर जमीदोज़ हो गए। मकान गिरने से बगल के शिवशंकर उर्फ बबोल यादव के धान की खेती का भी काफी नुकसान हुआ है।