गुड्डू खां/मिर्ज़ापुर!! वाराणसी, अक्सर अपने काम को लेकर चर्चा में रहने वाली खाकी के एक जवान ने आज एक बार फिर खाकी का मान बढ़ा दिया। कोतवाली थानाक्षेत्र के कालभैरव चौकी इंचार्ज हर्ष सिंह भदौरिया ने बिना अपनी जान की परवाह किये हुए बरसात से धराशायी हुए मकान से 9 ज़िन्दिगियों को सुरक्षित बाहर निकाला। चौकी इंचार्ज के इस कार्य की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। कोतवाली थानाक्षेत्र के कालभैरव चौकी क्षेत्र के ब्रह्मचारिणी मंदिर दुर्गा घाट इलाके में एक तीन मंजीला जर्जर मकान गिरने से 9 लोग उसमे फंस गए। इसकी सूचना वायरलेस सेट पर घनघनाई तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे काल भैरव चौकी इंचार्ज हर्ष सिंह भदौरिया को जब यह पता चला की मकान के ऊपर का हिस्सा जर्जर होने की वजह से धराशायी हो गया है और मकान में अभी भी 9 लोग फंसे हुए हैं तो उन्होंने तुरंत एक रस्सा मंगाया।
हर्ष सिंह भदौरिया ने बताया कि रस्सा मंगवाकर उस रस्से के सहारे मै खुद मकान में पड़ोसियों और क्षेत्रवासियों की मदद से उतरा और एक-एक करके मकान मालिक अजय कुमार यादव, प्रह्लाद यादव, ललित यादव, कृष्णा यादव, सदानंद यादव, पूनम यादव, दुर्गा यादव, रीना यादव और पुष्पा यादव को रस्सी की सहायता से ऊपर की तरफ बुलाया गया। उसके बाद बगल के मकान की छत से सुरक्षित बाहर निकला गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कोतवाली बृजनंदन राय ने बताया कि बरसात की वजह से जर्जर मकान गिरने की सूचना मिली थी। गिरे हुए मकान में 9 लोगों के फंसे होने की भी सूचना मिली थी। इसपर मौके पर पुलिस पहुंची और फंसे लोगों को चौकी इंचार्ज काल भैरव हर्ष सिंह भदौरिया ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए क्षेत्रीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया है। मकान से सुरक्षित निकले मकान मालिक अजय कुमार यादव ने बताया कि तेज़ आवाज़ के साथ मकान का ऊपरी तल भरभरा कर नीचे आ गया। हम सभी सहम गए थे। पुलिस को सूचना दी तो कालभैरव चौकी इंचार्ज देवदूत बनकर आये और हम सभी को बचा लिया। अजय की पत्नी भी खुद के आंसू नहीं रोक पायीं और बोली की अगर पुलिस न होती तो क्या होता हमारा।