भारत मेन 7वे आर्थिक जनगणना का काम जोरशोर से शुरू हुआ है। नासिक जिला कलेक्टर ‘सुरज मांढरे’ इनोने शुरू किया, जिल्हे मे हर जगह अच्छी तरीके से काम शुरू हुआ है। उसी प्रकार मालेगांव शहर और आसपास के गाँव मे जल्द शुरू किया जाय और जिले का नाम उज्वल करे ऐसी बात आज CSC के जिला व्यवस्थापक ‘स्वप्नील भालेराव’ इन्होने मालेगांव की मीटिंग की। साथ ही csc vle की को-आँफ सोसायटी की सालाना मिटिंग की गई। मनपा उद्मान, दादा दादी पार्क, जूना मुंबई आग्रा रोड मालेगांव यहा संपन्न हुई। प्रमुख गेस्ट के तौर पर नासिक जिला व्यवस्थापक स्वप्निल भालेराव,चेयरमैन रविद्र खैरे, राजेश शिरापूरे, सचिव अनिल आठवले, संचालक अमोल वैष्णव, रोहीत सकाळे(त्र्यंबकेश्वर), प्रविण आहेर(चांदवड), विकास दसपुते(दिंडीरी), प्रतिक धामणे(देवळा), उपस्थित थे। आर्थिक जनगनणा की ट्रेनिंग दी गई, इस कार्यक्रम मे फैज हुसेन, अकरम खान, अमजद युसुफ, सलीम खान, अमजद शेख, मोहम्मद तारिक, आशपक अली, इनकी देखरेख मे मिटींग हुई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले को नासिक एम एच सीएससी को-आँपरेटिव सोसायटी की तरफ से सन्मानित किया गया। ट्राँफी और पुष्पगुच्छ देकर सन्मान किया गया। ट्रेनिंग के लिए फैज हूसेन, अक्रम खान, पवन मालपूरे, जकिर हुसेन, अमजद युसुफ, इरफान शाह, तोसिब मोहम्मद, शहीदखान, मोमीन खान, सलीम खान, आशफक अली, फैयाज अली, अजमान शेख, ज्ञानेश्वर बच्छाव, गोविंदा बच्छाव, भगीरथ चौधरी, नितेश हिरे, चंद्रकांत देसले, अतुल लोढा, अजय सोनार, विशाल पवार, किरण रौदळ, कीशोर येवले, कैलास पवार, फजवर खालीब, मोहम्मद तारीक यह सब उपस्थित थे।