विशाल पवार/मालेगांव!! मनमाड के पास दहेगांव गांव मे पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बड़ा कि पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट दिया इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे शहर मे सनसनी फैल गयी है। पति नितिन कडनोर अपनी पत्नी सुनीता कडनोर के चारित्र्य पर हमेशा संशय लेता था। इसी को लेकर उसने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद मनमाड-मालेगाव हाइवे पर गाडी के नीचे आकर आत्म हत्या कर ली।