संजय वर्मा/नवादा!! नारदीगंज: मानव श्रृंखला में कोई कसर नहीं रहे इसके लिए प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन के अध्यक्षता में मंगलवार को जल जीवन हरियाली , नशामुक्ति ,बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के हक में बनने वाली आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को लेकर एक बैठक की गई l बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सब सेक्टर पदाधिकारी को अपनी-अपनी जिम्मेवारी सौंपी गई lवीडियो ने बताया कि एक सेक्टर पदाधिकारी को 1 किलोमीटर क्षेत्र दिया जाएगा उसमें पांच सब सेक्टर पदाधिकारी होंगे प्रत्येक सब सेंटर पदाधिकारी को 200 मीटर का एरिया दिया जाएगाl वीडियो ने स्पष्ट कहा कि मानव श्रृंखला में कोताही बरतने वाले को नहीं बख्शा जाएगा मानव श्रृंखला को सफल बनाने व लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को एक मोटरसाइकिल की रैली अंचलाधिकारी के कार्यालय से रवाना किया जाएगा यह रैली प्रखंड के उत्तरी छोर वन गंगा के मुख्य मार्ग से होते हुए प्रखंड के दक्षिणी छोर भेलू बीघा एवं बस्ती बीघा बाजार से ओढ़ो स्टेशन तथा प्रखंड मुख्यालय चौराहा से मसौदा पैक्स गोदाम तक जाएगी मोटरसाइकिल रैली को जिला अधिकारी हरी झंडा दिखाकर रवाना करेंगे इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया lबैठक उपरांत सभी उपस्थित पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी तथा सब सेक्टर पदाधिकारी हाथ जोड़कर मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया मौके पर अंचलाधिकारी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, जीविका बीपीएम, सेक्टर पदाधिकारी उप सेक्टर पदाधिकारी का अलावा अन्य लोग मौजूद थे।