ऋषि त्यागी/बिजनौर!! माटी कला बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11:00 बजे आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार माटी कला बोर्ड के चेयरमैन माननीय धर्मवीर प्रजापति ने की, संचालन मुख्य विकास अधिकारी ने किया। बैठक में जिले की पांचों तहसील के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस विभाग से कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा, जबकि पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने पुलिस अधीक्षक नगर को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था लेकिन बे भी बैठक में नहीं पहुंचे। बैठक में जनपद बिजनौर के कोने-कोने से प्रजापति समाज के भी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी रमाकांत पांडे भी उपस्थित रहे। माटी कला बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर प्रजापति ने जिला बिजनौर में तहसील वाइज मिट्टी के बर्तन बनाने वालों की गांव वाइज सूची तलब की। आश्चर्य जब हुआ चांदपुर तहसील के तहसीलदार ने एक परिवार को ही चिन्हित किया है जब कि कई दर्जन गांव में कुमार बिरादरी के लोग मिट्टी बर्तन बनाने का काम करते हैं। उनकी स्थिति बहुत ही दयनीय है, उनके बच्चे शिक्षा से वंचित रह रहे हैं। जिलाधिकारी ने चांदपुर तहसील को गंभीरता से लेते हुए एसडीम से जवाब मांगा नायब तहसीलदार ने 22 लोगों की सूची दिखाई, इस पर चेयरमैन ने राजस्व विभाग की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने कहा कि इसमें राजस्व विभाग के लेखपालों की लापरवाही है, जिसके कारण आपको सही सूची उपलब्ध नहीं कराई है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी, तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि 4 दिन के अंदर सही सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और समाज के लोगों को भी समाज सेवियों से भी सहयोग करने की अपील की।