राजिक शेख/बुलढाणा!! चिखली शहर मे कतिथ तौर पर जिलाधिकारी इनके आदेश पर निकाले जा रहे अतिक्रमण पर आज चिखली तहसील कार्याल पर महाराष्ट्र आघाडी सरकार के पदाधिकारियों ने निकाला मोर्चा. बीते दिनों बुलढाणा जिले की जिलाध्यक्षा डॉ. सुमन चंद्रा इनके आदेश पर बुलढाणा शहर का ज्यादातर अतिक्रमण निकाला गया और यह प्रक्रिया आज भी दोहराई जारही है। जिसके चलते बुलढाणा शहर के रास्तों ने अतिक्रमण के गिरफ्त से छूट खुली ससे ली वही कई अतिक्रमण धारक का रोजगार इस कारवाई से डूब गया है। बीते पंद्रह से बीस बरस से यह अतिक्रमण धारक अपनी जीवन शैली चला रहे है पर आज अतिक्रमण पर कार्यवाही करनेकी वजहसे यह परिवार सड़क पर उतरने मजबूर होगये है। वही बीते दिनों से चिखली शहर मे निकाले जारहे अतिक्रमण के कारण आज महाराणा प्रताप मार्केट रोड वाटिका से चिखली तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया वही तहसीलदार अजित कुमार ने नगर निगम के मुख्य अधिकारी अभिजीत वायकोस इन्हें ज्ञापन सौंपा इस अतिक्रमण कारवाई के विरोध मे माजी विधायक राहुल सिद्धिविनायक बोन्द्रे इन्होंने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुवे तीखे शब्दोंमें इसका विरोध किया और शहर के थानेदार गुलाबराव वाघ इनका काम नगर निगम और तहसील कर्मचारियों को संरक्षण देना है नाकि खुद अतिक्रमण निकालना शहरमे चिंच परिसर मे 30 फुट चौड़े लेंडी नाले परके बड़े बड़े नेताओं राजकीय व्यक्ति लेंड माफ़िया इन्होंने 30 फुट नालेपर कॉलम दाल कर अतिक्रमण किया रास्ते मे अतिक्रमण किया उसपर तीन मंजिला ईमारत खड़ी करदी उनपर कारवाही ना करते हुवे गरीब मजदूरी करनेवाले लोगोका छोटा अतिक्रमण निकाला आज उन सभी का परिवार सड़क पर उतरने मजबूर हुवा है। अगर हिम्मत है तो बड़े बड़े अतिक्रमण निकाल कर बताओ हम सभी खुद अपना अतिक्रमण निकाल कर नगर निगम को सहकार्य करेंगे पर शुरवात अवैध तरीकेसे लेंडी नाले पर , छत्रपति शिवाजी महाराज पुतले से बैंक तक का अतिक्रमण हिम्मत होतो निकाले ऐसा ताना भी माजी विधायक राहुल बोन्द्रे इन्होंने नगर निगम मुख्याधिकारी और तहसीलदार इन्हें कसा वही बीते दिनों पहले चिखली शहर भाजपा की विधायक बनी श्वेता महाले इन्होंने अतिक्रमण धारको से मुलाकात कर उनके ऊपर हुवे अत्याचार का निषेध जताया और महाराष्ट्र आघाडी की सरकार पर आरोप लगाते हुवे यह अतिक्रमण हटानेके आदेश महाराष्ट्र आघाडी सरकार ने ही पारित किया,ऐसा कहकर पूरा ठीकरा महाराष्ट्र आघाडी सरकार के सरपर फोड़ा. वही अतिक्रमण धारक इनके मुताबिक नगर निगम मे सत्ता भाजपा की है। वही मौजूद शहर के विधायक भी भाजपा केहि है। प्रशाशन की ओर से अतिक्रमण हटवाने का काम नगर निगम द्वारा किया जारहा है, पर नगराध्यक्ष इन करवाई के बीच दिखाई नही पड़ी. जिन व्यक्तियों का अतिक्रमण निकाला गया उनका कहना भी यही की असल बड़े पैमाने पर अतिक्रमण करनेवाले धनवान व्यक्तियों द्वारा किये गए अतिक्रमण का सफाया कीजिये, फिर हम गरीबो का अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाये किसीकी कोई शिकायत नही होगी। ऐसी प्रतिक्रिया भी छोटे अतिक्रमण धारको ने दी, वही सभी दलों के ऒरसे निकलेगये इस मोर्चे से प्रशाशन हिलसा गया है। बताया जारहा है यह अतिक्रमण निकलना सिर्फ एक छलावा है क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से BDC चौक औऱ शहर के तमाम रास्ते निष्कृष्ट दर्जे के होरहे है वही इन मुद्दोसे ध्यान भटकाने के लिए यह अतिक्रमण निकालने की साजिश नगर निगम कररही है ऐसी प्रतिक्रिया भी स्थानिक नागरिकोने दिहे। आपको बतादे की चिखली नगर निगम कई मामलों में भ्रष्टाचार से घिरी दिखाई पड़ती है। बार बार चिखली नगर निगम मे होते झगड़ो से जनता भलीभांति वाकिफ है ग्रीन झोन जमीन हतियाने से लेकर ई क्लास जमीन तक लेंड माफियाओ ने नगर निगम की मिली भगत से हथियालि है ऐसी चर्चा भी सामान्य नागरिक करते दिखाई पड़ते है। अब इन अतिक्रमण धारको को न्याय मिलता है या नगर निगम अपनी भूमिका बरकार रखती है यह आनेवाले समय मे पता चलेगा.