मराठा आंदोलन की आंच तेज होती जा रही है. आंदोलन में अब तक 6 लोगों ने खुदकुशी की है. आज से मुंबई में मराठा आरक्षण के लिए जेल भरो आंदोलन शुरू होगा. इधर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. राज्य में सुरक्षा इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं.इस बीच मराठा आंदोलनकारियों ने अपनी मांग को लेकर पुणे सोलापुर हाइवे जाम कर दिया है. बड़ी संख्या में आंदलनकारी सड़क पर उतर आए और हाइवे को जाम कर दिया.
लोगों के खुदकुशी करने से महाराष्ट्र में प्रदर्शन और तेज हो गए हैं. मराठा समुदाय के लोगों ने मंगलवार को औरंगाबाद-जलगांव मार्ग पर ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया. पुलिस ने बताया कि मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड़ जिले के वीदा गांव के 35 वर्षीय खेत मजदूर अभिजीत देशमुख ने अपने घर के पास एक पेड़ से फांसी लगा ली.
लातूर के पुलिस अधीक्षक शिवाजी राठौड़ ने बताया कि लातूर जिले के औसा में तहसीलदार कार्यालय के बाहर आठ लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय पर उनके इस प्रयास को विफल कर दिया. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया. अधिकारी ने बताया कि हम लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया कि हम उनकी मांगों को सरकार के समक्ष उठायेगे.
सकल मराठा मोर्चा के नेता प्रवीण पटेल ने बताया कि मराठा समुदाय के लोग बुधवार को मुंबई में जेल भरो आंदोलन करेंगे. इससे पहले मराठा संगठनों ने कहा था कि उनकी आरक्षण की मांग के समर्थन में नौ अगस्त को मुंबई में एक महारैली की जाएगी.