श्रीकांत निषाद/कानपुर!! तहसील नरवल ब्लॉक सरसौल के अंतर्गत आने वाला ग्राम पुरवामीर में 2.30 बजे आज ट्रक द्वारा भीषण दुर्घटना हुई जिसमें की 14 बकरियों का जान चली गई। पीछे से आ रही ओमनी जा कर ट्रक में टकरा गई जिससे ओमनी के परखच्चे उड़ गए लेकिन ओमनी में बैठे सवारी को कोई नुकसान नहीं आया सिर्फ मामूली चोटें आई। ट्रक का ड्राइवर भारी हादसा को देखकर ट्रक छोड़कर भाग निकला। ग्राम पुरवा मीर नन्नू सिंह कछुआ अपनी 50 बकरियां लेकर खेतो में चुगने जा रहा था तभी आगे से आता तेज रफ्तार का ट्रक 14 बकरियों को कुचल डाला जिससे 14 बकरियां मृत्यु के घाट उतर गई। यह सब देख कर गांव की पब्लिक हंगामा काटने लगे। तभी पुरवा मीर चौकी इंचार्ज मणिशंकर ने अपने दलबल के साथ आकर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया और बकरियों का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया।