राजाराम गुप्ता के साथ पलटू मिश्रा/महाराजगंज!! घुघली, दिनांक 20-02-2020 को घुघली ब्रांच के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में करीब 11.40 मिनट पर दिल्ली क्राईम प्रेस के रिपोर्टर राजाराम गुप्ता अचानक बैंक पर गए लेकिन वहां पर एक होमगार्ड और एक हेड कांस्टेबल की डयूटी लगी थी लेकिन जब वहां पर पहुंचे तो बाहर कोई भी डीयुटी पर नहीं मिला लेकिन बैंक के अंदर एक होमगार्ड ब्रह्मदेव चौधरी कुर्सी पर बैठे मिले और वहां पर एक हेड कांस्टेबल आर. के. उपाध्याय की डियुटी लगी थी लेकिन वे साहब बैंक पर मौजूद नहीं थे आज कल हर बैंक के अंदर बाहर चोर उचक्के रहते हैं और आजकल अक्सर छिना झपटी, बैंक के अंदर लूट पाट हो रहा है अगर ऐसा कोई घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा जो लोग ड्यूटी कर रहे हैं उनका तो कुछ भी नहीं होगा लेकिन किसी गरीब का जमापूंजी लूट जाएगा वैसे भी हेड कांस्टेबल उपाध्याय को कहीं डीयूटी करने में कोई रुचि नहीं है क्यों कि उनके पास एक मामला दहेज उत्पीड़न का आया था लेकिन अभी तक उस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई और उनसे जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि हमको कुछ मालूम नहीं है ऎसे मामलों में इतनी लापरवाही हो रही है बैंक वाले मामले में फोटो भेजा जा रहा है कि कुर्सी पर टोपी रख कर गायब हो गए हैं।