बारी गांव में मेला करके अपने घर को निकल रहे थे अचानक जखीरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार मारुति ने बेसाइड होकर मोटरसाइकिल वाले को ठोकर मार कर भागने के फिराक में थे तुरंत मौके पर जखीरा चौकी से पुलिस पहुंचकर मारुति गाड़ी को अपने कब्जे में लिया.गाड़ी नंबर up 51/X/9669/सुजुकी स्विफ्ट डिजायर मारुति को पुरैना थाने पर लाया गया खड्डा निवासी रामानंद पुत्र रामसमुझ तथा राकेश मोदनवाल पुत्र रामानंद एक ही घर के खड्डा के रहने वाले पिता पुत्र दोनों लोगों को ज्यादा चोटे आई हैं. जिसमें पिता की पैर दों जगहों से टूट गई है बेटा को पैर में फैक्चर तथा चेहरे पर काफी चोटे आई हैं उन्हें जोगिया हॉस्पिटल से रीफर करके महाराजगंज के लिए भेज दिया गया है.
पल्टू मिश्रा