पल्टू मिश्रा/घुघली!! 1 दिसंबर 2019 को प्रभारी निरीक्षक घुघुली धनवीर सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी घुघली स्वतंत्र कुमार सिंह मे हमरा कांस्टेबल रविशंकर शुक्ला, कांस्टेबल आशीष यादव, कांस्टेबल जयप्रकाश के देवरी क्षेत्र में रात्रि गश्त में भ्रमण के दौरान रेलवे ढाला कस्बा घुघली के पास चोरी गैंग के सदस्यों को चोरी की योजना बनाते हुए आला नकब और एक चाकू के साथ रात 1:20 बजे अभियुक्त महेंद्र पुत्र बीरन प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 2 कस्बा व थाना गूगले जनपद महाराजगंज उम्र करीब 20 वर्ष अंतर्गत धारा 401 आईपीसी व 4 बटा 25 शस्त्र अधिनियम तथा दूसरे अभियोग दीनदयाल पुत्र रमाकांत निवासी वार्ड नंबर 2 कस्बा व थाना गुगली जनपद महाराजगंज उम्र करीब 25 वर्ष को अंतर्गत धारा 401 आईपीसी गिरफ्तार किया गया थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध सख्या 246 बटा 19 धारा 401 आईपीसी बनाम महेंद्र व दीनदयाल उपरोक्त तथा मुकदमा अपराध संख्या 247 बटा 2019 धारा 4 बटे 25 शस्त्र अधिनियम बनाम महेंद्र प्रो पंजीकृत कर जेल भेजा गया।