- महराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर चौकी अंतर्गत डोमनपुर में दबंगो द्वारा हो रहा अवैध मिट्टी खनन.
- मिट्टी खनन माफियाओं को नही है किसी का डर.
- ड्राइवर से पूछा गया कि किसके डंफर है तो उसने राजन सिंह नाम का दबंग व्यक्ति करा रहा है अवैध मिट्टी खनन.
- डोमनपुर रोड से होकर रात भर मिट्टी लदे डंफर.
- रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक होता है अवैध खनन.
- कई हादसे होने के बाद भी नही चेत रहे है महराजपुर थाना इंचार्ज.
- क्या किसी हादसे का कर रहे हैं इंतजार.
- पिछले साल इन्ही डंफरो की वजह से हुई थी 6 लोगों की मौत.
- पुरवामीर चौकी के बगल से होकर निकलते है मिट्टी लदे डंफर फिर भी स्थानीय पुलिस नही कोई कार्यवाही.
रिपोर्टर-श्रीकांत निषाद