संवाददाता-सुरेन्द्र सिंह!!
- महराजगंज में करंट लगने से 6 किसानों की मृत्यु हो गयी है।
- हादसा उस वक़्त हुआ जब किसान खेत पर काम कर रहे थे।
- करेंट लगने से सभी की मौके पर ही मौत हो गयी।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त किया।
- परिजनों को विद्युत दुर्घटना से क्षतिपूर्ति ,किसान बीमा योजना के तहत 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की इसके अतिरिक्त।
- मण्डी दुर्घटना सहायता के तहत 3 लाख रु0 की सहायता दी जाएगी।
- घटना की जांच के लिए कमेटी गठित।