राजाराम गुप्ता/महराजगंज!! वारंटी अभियुक्त सुरेन्द्र पौहरिया टोला भरपटीया निवासी को घुघली पुलिस ने किया गिरफ्तार। दिनांक 25-01-2020 को वारंटी सुरेन्द्र पुत्र राम केवल पौहरिया टोला भरपटिया थाना घुघली जनपद महराजगंज को उसके घर के सामने से दोपहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया गुप्त सूचना के आधार पर घुघली चौकी के चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने अपने साथ कांस्टेबल आशीष कुमार गौतम को लेकर गए, वहां उसके घर के सामने से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार कर्ता और वारंटी अभियुक्त का फोटो भेजा जा रहा है।