राजाराम गुप्ता/पलटू मिश्रा!! घुघली दिनांक 13 जनवरी 2020को रेलवे मेमो के माध्यम से घुघली चौकी पर सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 340 के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ी हुई है सूचना मिलते ही घुघली चौकी के चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मय हमराह कर्मचारीगण के साथ मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त का प्रयास किए बृजेश पुत्र रामाज्ञा निवासी मुंडेरी चौबे थाना कोठीभार जनपद महराजगंज हाल पता परतावल थाना श्याम देउरवा जनपद महराजगंज अपने गांव के अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर आकर शव की पहचान रामाज्ञा सिंह पुत्र शिव पूजन निवासी मुंडेरी चौबे थाना घुघली जनपद महराजगंज उम्र लगभग 65 वर्ष के रूप में पहचान किया गया। पहचान के पश्चात पंचनामा कि कार्यवाही पूरा करने के बाद चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।