पलटू मिश्रा/घुघली!! महराजगंज घुघली में सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष व बरगदवा निवासी आशानंदन पांडेय का शनिवार को घुघली में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह एसोसिएशन की गरिमा को बनाए रखने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान वहां पर सीताराम पांडेय, विजय कुमार मिश्र, अमरनाथ तिवारी, अधिवक्ता आंनद दुबे, डाक्टर अनिल तिवारी, डाक्टर घनश्याम मिश्र, रमेशचंद पांडेय, केशव जायसवाल, जनार्दन तिवारी, अमृत जायसवाल, अदालत यादव, योगेन्द्र कुमार, दिनेश तिवारी, राजाराम गुप्ता पूर्व प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।