राजाराम गुप्ता,पलटू मिश्रा/घुघली!! ग्राम चौमुखा जखीरा पुलिस सहायता केंद्र के बगल में काफी दिनों से भूमि धरी जमीन का विवाद राजेश्वर पांडेय पुत्र स्व0 रामप्यारे व गुलाब शर्मा के बीच चल रहा था। दिनांक 02-02-2020 को दिल्ली क्राईम प्रेस की टीम व राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा उस भूमि विवाद को सुलझा दिया गया। मौके पर कानूनगो मदन गोपाल, लेखपाल राजेश कुमार, पुलिस प्रशासन के तरफ से एस. आई. कमलेश कुमार तथा 2 महिला कांस्टेबल 4 पुरुष कांस्टेबल तथा पूरे गांव के लोगों के सामने विवादित जमीन का विवाद सुलझा दिया गया और अब दोनों पक्ष अपने-अपने हिस्से पर पक्की नीव लगवा ली है।