गोरखपुर के बंदी ढाला क्षेत्र में ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना आज सुबह की है। इस घटना की सूचना स्टेशन मॉस्टर द्वारा गोरखपुर पुलिस को दी गयी थी।
फिलहाल गोरखपुर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। गोरखपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बंदी ढाला के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश होने की सूचना स्टेशन मॉस्टर द्वारा दी गई थी। मृतक की पहचान चंद्रभान पांडेय पिता श्रीकांत पांडेय पता पड़री मेहदिया जिला कुशीनगर, के रूप में हुई है। वह किसी कार्य से सिसवा से गोरखपुर जा रहे थे बीच मे बंदी ढाला के पास ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है की मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को फोन पर घटना के बारे में सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोरखपुर अस्पताल भेजा गया है। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।–रिपोर्ट-पल्टू मिश्रा।