राजाराम गुप्ता/पलटू मिश्रा/महराजगंज!! आज कल लड़का-लड़की की शादी-शादी नहीं बच्चों का खेल हो गया है लड़की के मां बाप बड़े ही अरमान के साथ बच्चो की शादी करते हैं लेकिन कुछ दिन बाद ही लड़का हो या लड़की दोनों के आपस में तालमेल नहीं बैठता है और वह थोड़ी सी गलती की वजह से उन दोनों के मां बाप को उनकी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ता है अभी दिनांक 28-09-2019 की बात है मोहन पुत्र रामसागर ग्राम – मुंडेरा चंद थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया का शादी अनूप सिंह पुत्री रामरतन सिंह ग्राम बारीगाव थाना घुघली जिला महराजगंज के साथ 12-06-2019 को हुआ था लेकिन अब रखने और छोड़ने की बात आ गई है इसका पंचायत बारिगाव में हुआ था लेकिन किसी कारणवश घुघली थाने पर दिल्ली क्राईम प्रेस कि टीम से राजाराम गुप्ता के मौजूदगी में और घुघली थाने के S.I. मुहम्मद सुफ्यान खान और थाने के कई सिपाही के साथ बैठ कर लड़का और लड़की के परिवार वालों के सामने यह तय हुआ कि लड़का के पिता जी लड़की वाले को एक लाख रुपया नगद और दहेज वाला मोटरसाईकिल और जितने भी छोटे मोटे समान है वह सब देंगे उसी टाइम लड़के वाले लड़की वाले को रुपया गाड़ी बर्तन सिलाई मशीन यानी सब समान दे दिया गया उसके बाद सुलहनामा लिखा गया कि अब अपना मुकदमा जो कि लड़का पक्ष के उपर किए हैं वह जितना जल्दी हो सकता है मुकदमा उठा लेंगे इसके बाद जब सब कुछ हो गया तब लड़की के पिता जी पन्द्रह हजार रूपए और मांगने लगे मरता क्या न करता वहीं हाल लड़के वालों की गई और दिए भी लेकिन जब कही भी लड़का शादी के दिन बारात लेकर लड़की वाले के दरवाजे पर जाता है और लड़की किसी कारणवश शादी करने से मना कर देती है तो वहां पर कोई भी पुलिस कोई भी प्रधान कोई भी आदमी यह क्यों नहीं कहता कि कड़के का जितना नुकसान हुआ है वह सब लड़की वाले देंगे लेकिन वहां पर कोई नहीं बोलता है इस पंचायत में दिल्ली क्राईम प्रेस के लोगों के अलावा दोनों गांव के लोग भी शामिल थे जो इस प्रकार है मुंडेरा चंद के रामसागर सिंह, अशोक, मोहन सिंह, राकेश सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद गुप्ता और बरीगाव के अनुपा सिंह, रामरतन सिंह, मनीष सिंह, सुधाकर सिंह, अनिल सिंह, आदि लोग मौजूद थे I