महराजगंज सिसवां के बसडीला गांव के सोता टोला में अंगद पुत्र भीम यादव की पत्नी तेलनी घर मे लगी आग से जल कर बुरी तरह घायल हो गयी थी। इसी बीच गांव के ही किसी अंजान व्यक्ति ने 100 न॰ पर फोन कर दिया जिससे मौके पर पुलिस पहुच गई और पीड़ित औरत का बयान लिया पीड़ित औरत ने बयान में बताया कि सास ससुर और सबने मिल कर हमको जलाकर मारने कि कोशिश की है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर सास-ससुर और आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दूसरी तरफ आरोपियों का कहना है यह हादसा है पीड़ि औरत आवेश में अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगा रही है।
पुलिस पीड़ित औरत को सिसवां हास्पिटल ले गयी, वहां से डॉक्टरो ने उसे रैफर कर गोरखपुर भेज दिए जिससे वहां कुछ दिन इलाज़ के बाद दिनाँक 24/10/2018 समय 9:30 मिनट पर उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की चिता को मुखाग्नि देने के लिए मृतक के पति अंगद को कोठीभार थाने की पुलिस अपने साथ लेकर आई। मुखाग्नि के देने के बाद आरोपी पति को पुलिस ने पुनः हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
_पल्टू मिश्रा