मराठा आरक्षण की मांग को लेकर 26 साल के एक युवक ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक युवक एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने प्रदेश की सरकार पर आरक्षण न देने और झूठे वादे करने का आरोप लगाया है.
शनिवार सुबह महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित तुर्भे में अरुण भडाले नाम के इस युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया साथ ही पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है, ‘सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने झूठे वादे किए और हमारी आरक्षण की मांग को पूरा नहीं किया. ऐसे में मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है.’
जानकारी के मुताबिक अरुण एक मथाड़ी मजदूर था जो अपने दोस्तों के साथ रहता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतक अरुण के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. बताया जाता है कि अरुण नवी मुंबई में बुलाए गए मराठा बंद के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन में उसने आगे रहकर अहम भूमिका निभाई थी.
दरअसल, मराठा संगठन अपने समुदाय के लिए नौकरी और शिक्षा में आरक्षण की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं जब से मराठा आंदोलन शुरू है तब से 7 लोगों ने आत्म हत्या कर चुके है.