मनेर : राज्य सरकार शराबबंदी के लाखों दावे करती हो लेकिन शराब माफ़िया तू डाल-डाल हम पात-पात की तर्ज पर शराब तस्करी के नए नए तरीके अपना रहे हैं। सोमवार की सुबह मनेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मनेर पुलिस ने मिल्क डेयरी के टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की है। गुप्त सूचना पर मनेर पुलिस ने कार्रवाई की जिसके तहत लगभग 144 कार्टून जिसमें लगभग 4020 बोतल शराब लदे दूध के टैंकर को पकड़ा गया है। शराब की पेटियों को टैंकर में छुपा कर रखा गया था। माफियाओं ने बहुत चुतराई से टैंकर के बाहर दूध को बहा दिया गया था जिससे किसी को शक न हो। इस संबंध ने दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने बताया की लगभग 1300 लीटर शराब दूध के टैंकर के अंदर से बरामद किया गया है।