दिनेश ठाकुर/नैनपुर/मध्यप्रदेश!! भारत सरकार अंतिम छोर में बैठी गरीब जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। गरीबों को रसोई गैस प्रदान करने के लिए उज्जवला योजना संचालित की है। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक गरीबों के घर तक रसोई गैस सिलेंडर चूल्हा उपलब्ध करना है। परंतु 19 सितंबर 2019 गुरुवार को मध्यप्रदेश के मंडला जिले की नैनपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 8 मैं अवैध गैस सिलेंडर भंडारण पर छापामार कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार अनुजा एच.पी गैस एजेंसी पिंडरई के एचपी गैस सिलेंडर को विक्रय करने हेतु नैनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 8 निवासी ज्वाला विश्वकर्मा के मकान पर गैस टँकी का बिना प्रशासनिक अनुमति के एजेंसी संचालक व मकान मालिक के द्वारा विगत कई माह से अवैध भंडारा किया जा रहा है। इस अवैध गैस टंकी के भंडारण की जानकारी स्थानीय प्रशासन,खाद्य विभाग, पुलिस प्रशासन,नगरपालिका को जानकारी लगते ही प्रसासनिक अमला सक्रिय हुआ और एसडीएम रीता डेहरिया,खाद्य अधिकारी डीसी गौतम, उप निरीक्षक एचडी पांडे,अपने दल के साथ वार्ड क्रमांक 8 ज्वाला विश्वकर्मा के मकान पर पहुंचे मकान की तलाशी लेने पर एक कमरे में 6 घरेलू एचपी गैस सिलेंडर एवं एक व्यवसायिक सिलेंडर पाया गया शैलेंद्र के बारे में जानकारी अधिकारियों के द्वारा पूछे जाने पर मकान मालिक के द्वारा बताया गया कि अनुजा गैस एजेंसी पिंडरई के द्वारा मेरे मकान में रखकर यहां से किसी उपभोक्ता को जरूरत पड़ने पर यह गैस सिलेंडर विक्रय करने रखा गया है। इससे संबंधित प्रशासनिक स्वीकृति सुरक्षा मानक अन्य दस्तावेजों के बारे में जानकारी लेने पर कोई भी दस्तावेज मकान मालिक के पास उपलब्ध नहीं मिले जिसे अवैध रूप से रखें एचपी गैस सिलेंडरों पर एसडीएम के निर्देशन पर खाद्य अधिकारी ने सिलेंडरों को जप्त कर अवैध सिलेंडर रखने और विक्रय करने संबंधित पर कार्रवाई की।