प्रेम नारायण सूर्यवंशी/विदिशा!! ग्यारसपुर विंटेक एकेडमी स्कूल में अपना वार्षिक उत्सव मनाया जिसमें मुख्य अतिथि आरती यादव (SDM), श्रृष्टि श्रीवास्तव (नायब तहसीलदार),प्राचार्या उमा यादव, बी आर सी अनिल शर्मा, नारायण कुशवाह थे। समारोह में शामिल अतिथियों का विंटेक अकेडमी विद्यालय के संचालक संजीव सोनी के द्वारा मुख्य अतिथि एसडीएम एवं सभी मेहमानों का स्वागत किया एवं सभी स्टाफ के पालकों का सम्मान किया गया। समारोह में विद्यर्थियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एसडीएम आरती यादव द्वारा बताया गया कि मैं एक ग्रामीण क्षेत्र से थी मुझे ऐसा वातावरण शिक्षा के लिए नहीं मिला आप सभी छात्र छात्राओं को बहुत उत्तम सुविधा इस शिक्षण संस्थान में मिल रही है एसडीएम ने कहा कि मुझे विंटेक एकेडमी विद्यालय में बहुत सम्मान मिला और मुझे यहां आकर बहुत ही प्रसन्नता हुई, विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी, खो-खो, कुर्सी दौड़ हुई पलक जैन और रबीना खान ने मंच संचालन किया। अमन सर, राजा सर, सुनील सर एवं समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।