मोहम्मद सईद/उज्जैन!! डिजल पर वेट टेक्स 5% बढाऐ जाने, बार्डर पर अवैध बसूली, बढ़े हुये टेक्स के विरोध में प्रदेश भर के ट्रक मालिको और ट्रासपोर्ट वालों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दी है। इस हडताल मे टेंकर ऐसोसिएशन भी साथ आ गयी है जिस से अब पम्पों पर डिजल, पेट्रोल की किल्लत होगी। इंदौर मे अभी से पेट्रोल पंपों पर स्टाक नही का बोर्ड लग गया है। हड़ताल का प्रभाव हमारी लोकल बसो पर पडेगा।