अरुण श्रीवास्तव,गाडरवारा/मध्य प्रदेश!! पुलिस नें गाडरवारा भामा वार्ड निवासी शुभम मिश्रा(25) पिता भगवान दास मिश्रा को एक ट्रैक्टर ट्राली करीब 11 नग सागौन के पटिया के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठोस सूचना मिली थी कि सागौन की लकड़ी कि तस्करी हो रही है सूचना मिलने पर गाडरवारा पुलिस के तत्काल इसकी सूचना जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी अनुविभागीय अधिकारी गाडरवारा सीताराम यादव थाना प्रभारी गाडरवारा रामफल गौड के नेतृत्व प्रधान आरक्षक राकेश दीक्षित आरक्षक राजेश बाल किशन एव सेंट्रल स्क्वायड के सहायक उपनिरीक्षक संजय सूर्यवंशी राकेश शर्मा राजेंद्र पटेल अनुराग लक्ष्मी नागपुरे की टीम गठित की गई टीम ने की घेराबंदी कर तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई लकड़ी 1,083 घन मीटर है जिसकी कीमत 53,629 रुपए है यह लकड़ी तेंदूखेड़ा उदयपुर जिला रायसेन वन परी क्षेत्र से लाई जा रही थी। पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 01/19 धारा 102 के तहत ज,फौ, जप्त कर प्रकरण वन विभाग से संबंधित होने के कारण अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग को भेज दिया है।