बृजेंद्र तिवारी,भोपाल/मध्यप्रदेश!! सरकारी योजना के अन्तर्गत बच्चों के प्रारंभिक ज्ञान एवम बौद्धिक विकास स्तर को बढाने के लिए वार्डो में आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया था जिससे बच्चे का प्रारंभिक ज्ञान शारीरिक ज्ञान का स्तर बेहतर हो सके। इन योजनाओं के आधार पर आंगनबाड़ी केंद्र हर ब्लॉक में खोलने की योजना बनी और अगनबाड़ी भी बनी लेकिन वही भ्रष्ट ठेकेदारों द्वारा ऐसे घटिया भवनों का निर्माण किया गया कि आंगनबाड़ी भवन ही अब बच्चों के लिए खतरा बन गए हैं। उमरिया जिले में बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 4 में पदस्थ आगनवाडी कार्यकर्ता राजश्री कोल ने बताया की इस भवन का निर्माण दो से तीन वर्ष पूर्व ही हुआ है आज इस भवन की यह स्तिथि है की भवन जगह-जगह से जर्जर हो चुका है बाजू से रेलवे ट्रेक भी है जब रेल निकलती है तो भवन के छज्जे टूट टूट के गिरते है जिससे यह डर बना रहता है कि कहि बच्चों को चोट न लगा जाए इस डर से कई बच्चो के परिजन अपने बच्चो को केंद्र नही भेजते है। वही इस विषय पर परियोजना अधिकारी मोनिका सिन्हा का कहना है कि उन्होंने उच्चाधिकारियों के समक्ष बात रखी है जल्द ही इस ओर कार्यवाही की जाएगी।