प्रेम नारायण सूर्यवंशी/ग्यारसपुर!! कन्या आश्रम शाला में बालिका दिवस मनाया गया जिसमें बालिकाओं को इतिहास की तेजस्विनी बालिकाओं की कहानियां सुनाई गई जिसमें रानी दुर्गावती झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदि के इतिहास को बताया गया। बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए पेन और टॉफी वितरित किए गए इस मौके पर चंद्रशेखर आजाद युवा मंडल अध्यक्ष सुरजीत कुशवाह सचिव देवेंद्र प्रजापति बाबूलाल कुशवाह उमंग मंडल सचिव सुरेंद्र मालवीय शाला प्राचार्य कल्पना भावसार तथा नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक वॉलिंटियर नंदकिशोर कुशवाहा उपस्थित रहे।