धर्मेंद्र विश्वकर्मा,नरसिंहपुर/मध्य प्रदेश!! गाडरवारा मिडवानी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल एवं शासकीय माध्यमिक शाला में शासन के द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि सुनीता पटेल, बिधायक गाडरवारा तथा अध्यक्ष दीनदयाल ढिमोले, भूतपूर्व विधायक विशेष अतिथि दिग्विजय सिंह पटेल के द्वारा किया गया एवं साईंखेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पेठिया द्वारा किया गया सरस्वती पूजन उपरांत शाला में वृक्षारोपण किया गया छात्रा ने सरस्वती वंदना के साथ स्वागत किया स्वागत गीत के उपरांत छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार रखें अध्यक्षीय भाषण में ढिमोले जी ने माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला की बाउंड्री निर्माण मांग का समर्थन किया तथा विधायक महोदया ने पूर्ण करने का आश्वासन दिया और शीघ्र हायर सेकेंडरी शाला भवन दिलाने का वादा भी किया विद्यार्थियों के वृक्षारोपण चरित्र अनुशासन की सराहना करते हुए 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। साईकिल वितरण समारोह में 41 साइकिल हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को वितरण की एवं 14 साइकिल माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को प्रदान की गई इसमें उपस्थित ग्राम सरपंच रघुवर ठाकुर जगमोहन पटेल जमावड़ा, राहुल पटेल देहलवाड़ा, अरविंद स्थापक, आकाश चोकसे, सुरेश की तिनगुरिया हनीब भाई साईंखेड़ा लवकुश रजक साईंखेड़ा ग्राम पंचायत मिडवानी सचिव हरिओम पटेल द्वारकाप्रसाद अभिषेक जी कौरव पटेल एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन शेख जफर खान ने किया।