प्रेम नारायण सूर्यवंशी/ग्यारसपुर!! दो माह से गांव में अंधेरा मच्छरों के आतंक से हुए ग्रामीण परेशान। ग्यारसपुर जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहम्मद गढ़ में कहने को 6 ट्रांसफार्मर हैं लेकिन चालू एक भी नहीं है। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि कई बार बिजली विभाग में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करवा चुके हैं मगर अब तक कोई भी निराकरण नहीं हुआ है। पूरा गांव 2 महीने से अंधेरे में है उनके बच्चे मच्छरों के आतंक से ग्रसित हैं और मलेरिया और डेंगू का शिकार हो रहे है, ग्यारसपुर बिजली विभाग के सहायक प्रबंधक एसएस पवार जी से इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि मुझे अभी आए हुए एक ही महीना हुआ है लगातार क्षेत्र में हो रही दो माह से बारिश की वजह से क्षेत्र में नए ट्रांसफर लेकर गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है जिसके कारण गांव वालों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है, जल्द ही मौसम साफ होगा तो हम नए ट्रांसफर वहां पर लगवा देंगे एवं ग्रामीणों ने शिकायत की है कि चार -चार छह- छह महीना उनके घर पर बिजली का बिल नहीं पहुंचता है बिजली विभाग के कर्मचारी जो बिल बांटते हैं वह किसी एक दुकान पर या हाट बाजार में किसी एक व्यक्ति को दे जाते हैं, जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को अपने बिल नहीं मिल पाते हैं।