बृजेंद्र तिवारी, भोपाल/मध्य प्रदेश!! दहेज ना देने पर दहेज लोभी पति ने महिला को बुरी तरह पीट-पीट कर किया गंभीर रूप से ज़ख्मी। महिला को घर से बाहर निकाल कर चुपके से कर चुका है दूसरी शादी। आरोपी भोपाल में उपजिलाधिकारी ऑफिस में कार्यरत है। पत्नी मंजू (बदला हुआ नाम) के मायके से दहेज न देने पर पति इतना बौखला गया कि पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी। उपजिलाधिकारी ऑफिस में कार्यरत होने की वजह से पुलिस भी आरोपी को बचा रही है। आरोपी दुर्गेश द्वारा पत्नी मंजू (बदला हुआ नाम) के परिवार से 20 लाख रूपए दहेज देने की मांग की थी जिसे वह नही दे सके इस बात से आरोपी इतना आग-बबूला हो गया कि उसने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी और धारदार हथियार से उसके चेहरे जो भी काट दिया। वहीं पत्नी का आरोप है कि दुर्गेश उसकी हत्या का षड्यत्र रच रहा है। आरोपी दुर्गेश की एक 8 वर्ष की बेटी भी है।