कनक सिंह खन्ना/बड़वानी!! मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के तहसील राजपुर में किसान ऋण माफी योजना का कार्यक्रम किया जिसमें हजारों की तादात मे ग्रामीण उपस्थित हुए वह कार्यक्रम को सफल बनाया वह एक लाख तक किसानो का कर्ज माफ हुआ जिनको प्रमाण पत्र वितरित की गए गृहमंत्री बाला बच्चन के द्वारा जिसमें उपस्थित कलेक्टर अमित तोमर व जिला जनपद पंचायत c.o मनोज सरियम, जिला पंचायत अध्यक्ष लता रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रमेश चौहान व सभी अधिकारी उपस्थित हुए।