प्रेम नारायण सूर्यवंशी/ग्यारसपुर!! कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 172 आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए जिसमें मौके पर 75 आवेदनो का निराकरण किया गया है। कलेक्टर सिंह को आवेदिका गुलाब बाई ने अपना अन्त्योदय कार्ड दिखाते हुए बताया कि जनवरी माह का अनाज नही मिला है। बायोमेट्रिक पर निशान का मिलान नही होना मुख्य कारण ज्ञात होने पर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम में वार्ड 17 के सेल्समैन को गेंहू लेकर आने के निर्देश दिए और जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ही आवेदिका को 35 किलो गेंहू प्रदाय किया गया है वही नामिनी के लिए सेल्समैन को नियुक्त किया गया है ताकि आवेदिका को हर माह गेंहू मिलता रहें। कार्यक्रम में सीमांकन, नामांतरण, पट्टा दिलाए जाने, शौचालय निर्माण की राशि, बीपीएल कार्ड जारी करने, बिजली बिल की राशि कम करने, आवास दिलाए जाने, ट्राय साइकिल दिलाए जाने, केसीसी जारी करने के प्राप्त हुए थे। उपरोक्त आवेदनों पर संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की गई है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल, एसडीएम प्रवीण प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर द्वय बिजेन्द्र सिंह यादव, तन्मय वर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पंक्तिबद्व बैठकर आवेदनों को प्राप्त कर निराकरण की कार्यवाही की है।