सिंगरौली- पुलिस अधीक्षक सिंगरौली रियाज इकबाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के दिशा निर्देश पर कोतवाली अंतर्गत चौकी शासन ने अवैध शराब परिवहन करते बोलेरो वाहन ज़ब्त किया जिसमें 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया।
चौकी प्रभारी केoएनo मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन क्र.up 64m 9537 में अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन हो रहा है, जिस पर हमराह स्टाफ को लेकर सिद्दी खुर्द में वाहन को रोका गया जिस पर अवैध तरीके से ले जाई जा रही शराब जिसमे 2 पेटी मैकडाबल 10 पेटी देशी 8 पेटी रॉयल व्हिस्की ज़ब्त की गई आरोपी ड्राइवर राजेश कुमार पनिका निवासी तन्जरा सूरजपुर (छ. ग.) के खिलाफ आप क्र.896/18 u/s 34(2) कायम कर जेल भेजा गया तथा वाहन के खिलाफ राजसाज की कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्यवाही में स. उनि. उग्रभान वर्मा प्र. आर.सुरेंद्र पांडेय,आर.अनिल,देवेन्द्र बागरी शामिल रहे।
-सुनील पनिका