सूर्या शाह/सिंगरौली!! अखिल भारतीय रजक महासंघ युवा ईकाई जिला-सिंगरौली तहसील सरई के द्वारा राष्ट्रीय संत शिरोमणि गाडगे बाबा जी स्वच्छता अभियान के जननायक संत शिरोमणि गाडगे बाबा की 63 वीं पुण्यतिथि सरई तहसील में मनाई गई। सैकड़ों स्वजातीय जन उपस्थित होकर संत शिरोमणि गाडगे बाबा महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक होने के लिए संगठित होने एवं शिक्षा पर जोर दिया गया एवं गाँव मे सभी समाज के माताओं एवं बहन भाइयों के साथ मनाया गया बहुत ही अच्छा लगा और सभी ने गाडगे महाराज जी के विचारो को सुना और अपनाया बाबा जी के मार्गदर्शन मे चलने की बात कही एक रोटी कम खाये लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए और बच्चे ही भविष्य है गाडगे जी के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए, इत्यादि सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित रहें।