मनीष उपाध्याय/सिंगरौली!! शासकीय महाविद्यालय बरका जिला सिंगरौली मे दिनांक 07-01-2020 को महात्मा गांधी जी के150 बी जयंती के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व था, जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओ ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान कु. विजया शुक्ला (वी. ए ३ वर्ष )द्वितीय स्थान कु.मांडवी दुबे (वी.ए २ वर्ष) एवं तृतीय स्थान राज लाल पनिका (वी. ए ३ वर्ष) प्राप्त किया कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य डा. समय लाल प्रजापति न छात्र-छात्राओ के सर्वांगीण विकास हेतु मार्गदर्शन एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया इस महा विद्यालय के प्राध्यापक डॉ. श्रवण कुमार मौर्य, डॉ. कमल राज, डॉ .मानेंद्र सिंह, डॉ. रमाकांत पटेल, डॉ .रेखा सेन, कृष्ण कुमार जयसवाल, ज्योति सिंह एवं समस्त महाविद्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।