सिंगरौली, वैढ़न कोतवाली थाना अंतर्गत परसौना से चंद कदमों पर हर्दी पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 4 लोग घायल हो गए, घायलों में – लीलावती पति संतकुमार निवासी बिहरा , ओम प्रकाश चौबे भोनू राम निवासी सिंगाही , फूलमती पति जनक लाल बिहरा ,मन्ने मोह पिता वसीर बाहरी बताया जा रहा है। वहीं तत्काल डायल 100 परसौना के मदद से चारों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहा पर चारों का उपचार जारी।
-सरोज कुमार साह