धर्मेंद्र विश्वकर्मा/नरसिंहपुर!! साईं खेड़ा जिला प्रभारी सचिव मैडम देशमुख सहित कलेक्टर एवं कमिश्नर ने साईं खेड़ा सेवा सहकारी समिति की गोदाम का निरीक्षण किया जिसमें आर.सी पटले जिला महाप्रबंधक सेवा सहकारी समिति से जानकारी ली उन्होंने देशमुख मैडम को समस्याओं से अवगत कराया मैडम देशमुख एवं कमिश्नर ने जिला सहकारी बैंक का भी निरीक्षण किया जहां पर बहुत मात्रा में उपभोक्ता उपस्थित थे अधिकारियों की टीम में जिला पंचायत सीईओ कृषि विभाग अधिकारी डीडीए जनपद साईं खेड़ा सीईओ एवं अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे जिन्होंने सोसायटी के सामने मचा कीचड़ और दलदल का भी मुआयना किया। जाते समय कमिश्नर की गाड़ी जिसमें मैडम देशमुख बैठी थी वह फस गई बड़ी मशक्कत के का बाद गाड़ी को निकाला गया इसके पहले झिकोली ग्राम पंचायत में भी एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे सेवा सहकारी समिति प्रांगण में अधिकारियों की उपस्थिति में नगर के आवास हितग्राहियों ने आकर अधिकारियों को अपनी अपनी समस्याएं सुनाई जिस पर मैडम देशमुख ने जांच करने का आश्वासन दिया सेवा सहकारी समिति से ब्रांच मैनेजर टी.आर कोरी पर्यवेक्षक राजेंद्र चौधरी समिति प्रबंधक रामसेवक पटेल सहित पत्रकार कमलेश अवधिया सहितअनेक नागरिक उपस्थित रहे।