सूर्या शाह-सिंगरौली!! सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे के निर्देशन में एस्सार पावर एमपी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार सिन्हा एवं एचआर हेड राजेश सिंह की उपस्थिति में यातायात पुलिस एवं सीएसआर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज कंपनी में कोयला परिवहन कर रहे ट्रक चालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह एवं उनकी टीम ने वाहन चालकों को सड़क पर चलने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया जिससे वाहन चालन के दौरान घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके ज्ञात हो कि जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे के द्वारा यातायात विभाग को निरंतर यह निर्देशित किया जाता रहा है कि जिले की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जागरूकता से संबंधित ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए जिससे सड़क दुर्घटनाओं में असमय जान गवाने वाले लोगों की संख्या में कमी आए साथ ही जिले के लोगों को यातायात संबंधित सावधानियों से अवगत होने का मौका मिले। इसके परिपालन में यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने आज एस्सार पावर एमपी लिमिटेड का दौरा किया जहां कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों के ड्राइवरों को समझाइश देते हुए श्री सिंह ने कहा कि वाहन चलाने के दौरान नशे का सेवन बिलकुल न करें क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में अक्सर देखा गया है कि दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन की अत्यधिक स्पीड, ओवरटेकिंग, फोन पर बात करना, नींद आना या कि फिर ड्राइवरों का नशे में होना पाया गया है जिसकी वजह से ड्राइवर स्वयं की जिंदगी तो खतरे में डालते ही हैं साथ ही सड़क पर चल रहे अन्य लोगों को भी दुर्घटनाग्रस्त करने के कारक बन जाते हैं लिहाजा इन चीजों का ध्यान रखते हुए आप सभी सुरक्षित यातायात के भागीदार बनें उन्होंने आगे बताया कि सब का परिवार घर में उनका इंतजार करता रहता है यदि आप दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं तो आपके पीछे आपका पूरा परिवार प्रभावित हो जाता है, बच्चों के सपने मर जाते हैं, आपके परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या आ जाती है इसलिए सड़क पर बेहद संजीदगी के साथ अपने वाहनों को चलाएं क्योंकि आप केवल एक ड्राइवर मात्र नहीं है आप जिले के साथ साथ देश के विकास के कारक हैं। सिंह ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि मैंने स्कूलों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एक 8 वर्षीय बालिका को जिसके पिता वाहन चालक थे उसे यह कहते सुना की “पापा घर जल्दी मत आना, बल्कि सुरक्षित घर आना” यह सुनकर मुझे लगा कि जिले के लोग यातायात जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों को गंभीरता से सुन कर उसका अनुसरण अपने निजी जीवन में करते हैं ऐसे ही आप लोग भी सुरक्षित यातायात को अपनाते हुए अपने सगे संबंधियों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित यातायात जागरूकता से अवगत कराएं। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह के अलावा उपस्थित सूबेदार आशीष तिवारी ने भी ट्रक ड्राइवरों को संबोधित किया, उपरोक्त कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ तक ड्राइवरों की उपस्थिति के साथ एस्सार के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट से उमेश यादव, सेफ्टी डिपार्टमेंट से राकेश प्रसाद, यातायात विभाग के आरक्षक विनय सिंह चौहान के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में सीएसआर विभाग के पंकज प्रभात दुबे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी से सुरक्षित यातायात के लिए ज्यादा से ज्यादा सहभागिता देने की बात कही।