राजेन्द्र शर्मा/सिंगरौली!! रेत के अवैध खनन परिवहन कि सूचना पर सिंगरौली पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन स्पेशल पुलिस टीम के साथ शुक्रवार दोपहर से पूरी रात एवं शनिवार अलसुबह तक जगह-जगह छापेमारी करते हुए मशीनरी एवं हाईवा पकड़ा है वही कारोबारियों कि तलाश की जा रही है इस कार्रवाई से रेत का अवैध खनन परिवहन करने वाले कारोबारियों में दहशत का माहौल है तो वही प्रशासनिक दखल रखने वाले नेताओं के फोन घनघनाने आने लगे हैं इस कार्रवाई में विंध्यनगर टीआई मनीष त्रिपाठी सहित पुलिस लाइन एवं विंध्यनगर थाने के जवान शामिल रहे बोले पुलिस कप्तान शिकायतें मिल रही थी माड़ा बंधौरा चितरंगी गढ़वा थाना क्षेत्र के खदानों में रेड करते हुए पीसी मशीन एवं हाईवा पकड़े गए हैं यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।